Wednesday, 13 May 2015

Avataars of Lord Shiva | भगवान शिव जी के अवतार

कृपया डोनेट करे - आपके योगदान किए हुए १०० रूपय में से ५०% रकम अनाथ बचो को तथा बाकि बचे ५०% माँ के चरणों में अर्पित किया जायेगा | आपका योगदान अति अमूल्य है | डोनेट करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लीक करे |


                        

ब्रम्हा विष्णु और महेश ये त्रिमूर्ति के स्वरूप् है । भगवान् शिव जी के दशावतार का वर्णन पुराणों में किया गया है । भगवान विष्णु की तरह ही भगवान् शिवजी के दस अवतार है लेकिन इन अवतारो के बारे में कोई जादा जनता नहीं है । आज मैं सभी साधको को भगवान् के इन्ही अवतारो के बारे में जानकारी देनेवाला हू । पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु के चौबीसा तो भगवान शिवजी के अठाइस अवतार है । लेकिन इनमे भी प्रमुख दस अवतारो की ही चर्चा होती है, इनहे रुद्रावतार भी कहा जाता है ।


भगवान शिवजी का पहला अवतार महाकाल के नाम से जाना जाता है ।  इनका यह अवतार बहुत ही कल्याणकारक है और अपने भक्तो की सर्व मनोकामना पूर्ण करता है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ती कराता है । देवी महाकाली इस अवतार की शक्तिदायिनी समझी जाती है ।

भगवान शिव का दूसरा अवतार का नाम तार है । यह अवतार भक्तो को भुक्ति मुक्ति प्रदान करता है । माँ तारादेवी इस अवतार की शक्ति है ।

भगवान शिवजी का तीसरा अवतार बालभुवनेश है । शिवजी का बालभुवनेश स्वरूप बड़ा ही मोहक है । यह अवतार भक्तो को सुख, समृद्धि और शांती प्रदान करता है । माँ बाला भुवनेशी इस अवतार की शक्ति ओरदायिनी है ।

भगवान शिवजी का चौथा अवतार षोडश श्रीविद्येश है । यह अवतार सुख, भोग और मोक्षदायी है । देवी षोडशी श्रीविद्या इस अवतार की शक्ति प्रदायिनी है ।

भगवान शिवजी का पाचवा अवतार भैरव है । यह अवतार अपने भक्तो की मनोकामना बहुत जल्द पूरी करता है । देवी भैरवी गिरिजा इस अवतार की शक्ति है ।

भगवान शिवजी का छठा अवतार है छिन्नमस्तक । यह अवतार भी अपने भक्तो की सर्व मनोकामना पूर्ण करता है । देवी सलचिन्नमस्ता इस अवतार की शक्ति है ।

भगवान शिवजी का सातवाँ अवतार धूमवान है । यह अवतार आपने भक्तो को भक्ति का सबसे उत्तम फल देता है । देवी धूमावती इस अवतार की प्रेरणा है ।

बगलामुख यह भगवान शिवजी का आठवा अवतार है । यह अवतार औने भक्तो को परमानन्द की प्राप्ति करता है । इस अवतार की प्रेरणा स्थान देवी बगलामुखी है ।

मातंग भगवान शिवजी का नौंवा अवतार है । यह अवतार अपने भक्तो की सभी इच्छाए, अकांशाए, अभिलाषाएँ पूर्ण करता है । देवी मातंगी इस अवतार की शक्ति है ।

कमल यह भगवान शिवजी का दसवा अवतार है । यह भक्तो को भुक्ति मुक्ति प्रदान करता है । देवी कमला इस अवतार की शक्ति है ।

कृपया डोनेट करे - आपके योगदान किए हुए १०० रूपय में से ५०% रकम अनाथ बचो को तथा बाकि बचे ५०% माँ के चरणों में अर्पित किया जायेगा | आपका योगदान अति अमूल्य है | डोनेट करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लीक करे | 

Importance of Shell in Worship | पूजा में शंख का महत्त्व

प्राचीन काल में धार्मिक, अध्यात्मिक पूजा-पाठ में शंख की महत्वा रही है | अपने गुणों और प्रभावशीलता के कारण हिंदु पूजा पद्धति में शंख एक ...