Saturday, 28 March 2015

Get your Desires Fulfilled by this Simple Method | मनोकामना पूर्ति के लिए एक सरल साधना

कृपया डोनेट करे - आपके योगदान किए हुए १०० रूपय में से ५०% रकम अनाथ बचो को तथा बाकि बचे ५०% माँ के चरणों में अर्पित किया जायेगा | आपका योगदान अति अमूल्य है | डोनेट करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लीक करे |


                          

इन्सान का मन इच्छाओ का एक अंत ना होने वाला सागर है | इन्सान की एक इच्छा पूरी हो जाती है तब तक और एक इच्छा का निर्माण भी हो जाता है, उसकी खुशी इन्ही इच्छाओ पे निर्भर होती है | उसकी इच्छा पूरी हो जाती है तो ही वो खुश होता है अतः वो निराश हो जाता है |

आज मै आपके लिए एक अत्यंत सरल प्रयोग प्रस्तुत कर रहा हू, जो लोग बड़ी साधनाए करके अपनी इच्छाए पूरी नहीं कर पाते वो ये सरल प्रयोग करके अपने जीवन में समाधान पाकर अपना जीवन धान्य बना सकते है | इन्सान हर बार अपने जीवन में चमत्कार चाहता है, लेकिन यह हर बार संभव नहीं होता है | यह प्रयोग माँ दुर्गा से संबंधित है, यह एक चमत्कारी साधना है जिसे कर के आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते है, यह साधना आपको पुरे भक्ति और विश्वास के साथ करनी होगी |
तिल के तेल में सिंदूर को मिला कर एक रंग तयार कर ले, फिर उस रंग से आपको एक जटा से युक्त नारियल को लेकर, उसे उस सिंदूर के रंग से पूरी तरह से रंग देना है | इसके बाद आपको माँ जगदम्बा से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करनी है और नारियल को एक जगह पर स्थापित कर देना है | इसके बाद आपको निचे दिए गए मन्त्र का जाप १५ मिनट तक करना है |

मन्त्रॐ ईम ह्रीं कं ह्रीं ईम ॐ
मन्त्र जाप आपको ७ दिन तक एक ही वक्त पर रोज करना है लेकिन याद रहे की नारियल को सिर्फ पहले दिन ही स्थापित करना है, आखरी दिन मन्त्र जाप पूरा होने के बाद, इस नारियल को आपको एक नदी में विसर्जित कर देना है | प्रयोग पूरा होते ही किसी छोटी कन्या हो जो घर से संबंधित ना हो उसको कुछ पैसे और थोडा धन दे देना है |

पूर्ण विश्वास के साथ यह सरल प्रयोग करे और अपनी मन की इच्छाओ की पूर्ति करे |
धन्यवाद |
-----------------------


Human has endless desires and wishes to get fulfilled. When his one wish gets fulfilled other wish arises out of him. All his happiness depends on fulfillment of his wish.

Today I am going to provide a simple method to get your wishes fulfilled. Those people who are unable to perform Big Sadhnas can try this small but powerful sadhna and make their life comfortable. Human always wishes for some magic in his life but this is not always possible. This method is related with Goddess Jagdamba, this is a spiritually powerful sadhna through which you can change your life. To complete this sadhna one has to do this with intense concentration and full faith.
Create a Colour by mixing Vermillion in Sesame Oil. Now take a coconut containing coir and colour full coconut with it. Now Pray to Maa Jagdamba to get your wish fulfilled and place that coloured coconut in worship place. After that start chanting the below given mantra for 15 minutes. MantraOm Eem Hreem Kam Hreem Eem Om You have to pray and chant the above mantra for 7 days. Note that you have to place coconut once on the first day and rest days you have to only chant the mantra on same time daily for 15 minutes. On the last day after completion of mantra chanting you have to immerse the coconut in any river and then offer a small girl that is not related to your house some sweets and some money.

|| ॐ नमः शिवाय ||
|| जय माता दी ||


कृपया डोनेट करे - आपके योगदान किए हुए १०० रूपय में से ५०% रकम अनाथ बचो को तथा बाकि बचे ५०% माँ के चरणों में अर्पित किया जायेगा | आपका योगदान अति अमूल्य है | डोनेट करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लीक करे |

1 comment:

Importance of Shell in Worship | पूजा में शंख का महत्त्व

प्राचीन काल में धार्मिक, अध्यात्मिक पूजा-पाठ में शंख की महत्वा रही है | अपने गुणों और प्रभावशीलता के कारण हिंदु पूजा पद्धति में शंख एक ...