कृपया डोनेट करे - आपके योगदान किए हुए १०० रूपय में से ५०% रकम अनाथ बचो को तथा बाकि बचे ५०% माँ के चरणों में अर्पित किया जायेगा | आपका योगदान अति अमूल्य है | डोनेट करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लीक करे |
हर इन्सान अपने जीवन में तरक्की करना चाहता है, लेकिन बहुत मेहनत करने क बावजूद भी कर नहीं पाता | उसके रस्ते में कई रुकवाते और मुश्किलें आती है जिस वजह से उसकी तरक्की नहीं हो पाती | इन रूकावटो का कारण उसका बुरा वक्त होता है जिसे वो खराब किस्मत या दुर्भाग्य कहता है | दुर्भाग्य के कारण इन्सान को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | पैसो की तंगी होती है, गरीबी से त्रस्त हो जाता है इन्सान, ना चाहते हुए भी झगडे होना, गृह कलेश, ग्रहों का दुष्प्रभाव और बहुत सारी समस्याएं है जो दुर्भाग्य के कारण होती है |
इनसे बचने के लिए अत्यंत सरल उपाय है, यह उपाय करने से इन्सान का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जायेगा और उसे चारो दिशाओं से खुश खबरी ही प्राप्त होगी और सारी समस्याएं अपने आप ही मिट जाएँगी |
यह एक सिद्ध प्रयोग है, इस प्रयोग से आपकी तरक्की निश्चित है, आप कोई भी व्यापार करे, या कोई भी काम, वो बिना रुकवाटो के पूरा होगा ही | आपकी शादी शुदा जिंदगी सुखमय होगी, आप किसी से प्यार करते है तो वो आपको मिलेगा ही |
यह माँ दुर्गा का मन्त्र है | यह प्रयोग आप किसी भी दिन कर सकते है, लेकिन नवरात्री के दिनों में इसका असर दुगना हो जाता है | इस प्रयोग के लिए आसान और वस्त्र पीले या फिर लाल रहेंगे | माँ दुर्गा की पूजा तिल के तेल का दिया जलाकर और फूल, फल आदि समर्पित कर के करे, धुप, अगरबत्ती जलाये | आप शुद्ध देसी घी या और कोई भी तेल का दिया जला सकते है, लेकिन सरसों के तेल का उपयोग ना करे |
मन्त्र - ओम ह्रीं भाग्योदयम ह्रीं नमः
इस मन्त्र की ५ मालाये जाप करे उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुह करके, मन्त्र जाप आपको ११ दिन लगातार करना है, और ११ दिनों के बाद आपको १ माला रोज जाप करते रहना है |
हर इन्सान अपने जीवन में तरक्की करना चाहता है, लेकिन बहुत मेहनत करने क बावजूद भी कर नहीं पाता | उसके रस्ते में कई रुकवाते और मुश्किलें आती है जिस वजह से उसकी तरक्की नहीं हो पाती | इन रूकावटो का कारण उसका बुरा वक्त होता है जिसे वो खराब किस्मत या दुर्भाग्य कहता है | दुर्भाग्य के कारण इन्सान को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | पैसो की तंगी होती है, गरीबी से त्रस्त हो जाता है इन्सान, ना चाहते हुए भी झगडे होना, गृह कलेश, ग्रहों का दुष्प्रभाव और बहुत सारी समस्याएं है जो दुर्भाग्य के कारण होती है |
इनसे बचने के लिए अत्यंत सरल उपाय है, यह उपाय करने से इन्सान का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जायेगा और उसे चारो दिशाओं से खुश खबरी ही प्राप्त होगी और सारी समस्याएं अपने आप ही मिट जाएँगी |
यह एक सिद्ध प्रयोग है, इस प्रयोग से आपकी तरक्की निश्चित है, आप कोई भी व्यापार करे, या कोई भी काम, वो बिना रुकवाटो के पूरा होगा ही | आपकी शादी शुदा जिंदगी सुखमय होगी, आप किसी से प्यार करते है तो वो आपको मिलेगा ही |
यह माँ दुर्गा का मन्त्र है | यह प्रयोग आप किसी भी दिन कर सकते है, लेकिन नवरात्री के दिनों में इसका असर दुगना हो जाता है | इस प्रयोग के लिए आसान और वस्त्र पीले या फिर लाल रहेंगे | माँ दुर्गा की पूजा तिल के तेल का दिया जलाकर और फूल, फल आदि समर्पित कर के करे, धुप, अगरबत्ती जलाये | आप शुद्ध देसी घी या और कोई भी तेल का दिया जला सकते है, लेकिन सरसों के तेल का उपयोग ना करे |
मन्त्र - ओम ह्रीं भाग्योदयम ह्रीं नमः
इस मन्त्र की ५ मालाये जाप करे उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुह करके, मन्त्र जाप आपको ११ दिन लगातार करना है, और ११ दिनों के बाद आपको १ माला रोज जाप करते रहना है |
No comments:
Post a Comment